Amethi News-महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ
Amethi News-महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित “संकल्प – हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना” के अंतर्गत सोमवार को 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 2 से 12 सितम्बर 2025 तक आयोजित होगा।
अभियान के पहले दिन जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज में विभागीय टीम और चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने, आत्मविश्वास बढ़ाने और सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम की थीम “Special Awareness and Capacity Building Session on All Women-Centric Schemes and Policies” रखी गई। मौके पर डीएमसी ऋषि यादव, जेंडर स्पेशलिस्ट राकेश कुमार यादव, चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गौरव श्रीवास्तव, केसवर्कर बेबी सिंह, सुपरवाइजर रोशनलाल और असिस्टेंट जानवी गुप्ता मौजूद रहे।
जागरूकता टीम ने प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वूमेन पावर लाइन 1090, वूमेन हेल्पलाइन 181, पुलिस सेवा 112, एंबुलेंस 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और साइबर हेल्पलाइन 1930 सहित विभिन्न आपातकालीन सेवाओं से अवगत कराया।
इसके साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व वंदना योजना, मिशन शक्ति, सखी निवास और वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं शामिल हुईं और उन्होंने इस पहल की सराहना की।
Amethi News-Read Also-Sonbhadra News-तकनीकी सहायक के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन