Ranveer Singh’s Dhurandar: ऋतिक रोशन भी बने ‘धुरंधर’ के दीवाने, रणवीर सिंह की फिल्म को मिला एक और सुपरस्टार का साथ
Ranveer Singh’s Dhurandar: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की जासूसी एक्शन-थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। दर्शक ही नहीं, इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे भी इस फिल्म के मुरीद हो चुके हैं। अक्षय कुमार और अनुपम खेर के बाद अब ऋतिक रोशन ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है।
ऋतिक रोशन ने की दिल से प्रशंसा
ऋतिक ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए लिखा कि ‘धुरंधर’ अभी तक उनके दिमाग से नहीं निकल रही है। उन्होंने फिल्म के निर्देशक आदित्य धर की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वे एक कमाल के फिल्ममेकर हैं।
रणवीर सिंह के प्रदर्शन की सराहना करते हुए ऋतिक ने लिखा कि अभिनेता ने “शांत से उग्र तक” का शानदार सफर स्क्रीन पर दिखाया है। अक्षय खन्ना और आर. माधवन के अभिनय को भी ऋतिक ने बेहतरीन बताया। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह फिल्म के सीक्वल का अभी से इंतजार कर रहे हैं।
माधवन ने जताया आभार
ऋतिक की पोस्ट पर अभिनेता आर. माधवन ने भावुक होकर उन्हें धन्यवाद दिया। माधवन ने लिखा, “बहुत-बहुत धन्यवाद भाई… आपके शब्द दिल छू गए।”
Ranveer Singh’s Dhurandar: also read– Maoist surrender : 23 लाख के इनामी 4 नक्सली कांकेर में आत्मसमर्पण, शांति बहाली की ओर बड़ा कदम
फिल्म की कहानी
5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह भारतीय जासूस हमजा के किरदार में नजर आते हैं। वहीं अक्षय खन्ना फिल्म में रहमान डकैत की भूमिका निभा रहे हैं, जो कराची के ल्यारी पर कब्जा जमाने का सपना देखता है।फिल्म में संजय दत्त और सारा अर्जुन भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं।



