Rashtriya Brahman Mahasangh: रामेश्वर सारस्वत ने मुख्यमंत्री सचिव बने कौशल किशोर शर्मा I A S क़ो दी बधाई
Rashtriya Brahman Mahasangh: भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद शर्मा जी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंडित रामेश्वर सारस्वत ने भारत के सर्वश्रेष्ठ सिविल सर्वेंट अवॉर्ड से विभूषित, वाराणसी के कमिश्नर, श्री कौशल किशोर शर्मा IAS का तबादला कर उन्हें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सचिव का दायित्व दिया गया है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र की साढ़े पाँच साल तक कमान संभालने वाले श्री कौशल किशोर शर्मा के कार्यकाल में कई ऐसे शिखर कार्य हुए जिनसे उन्हें काशी का खूब आशीर्वाद मिला। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रोजेक्ट उनकी ही देखरेख में पूर्ण हुआ। उनके कार्यकाल में काशी में लगभग 43 हजार करोड़ के 425 प्रोजेक्ट का कार्य उनकी दक्षता का परिचायक है। उनके कार्यकाल में 25 बार प्रधानमंत्री, 25 बार राज्यपाल और 98 बार मुख्यमंत्री के दौरे हुए। कोविड में शानदार कार्य, कोर्ट आदेश से ज्ञानवापी में सर्वे और फिर पूजा आरंभ, प्रयाग महाकुंभ के दौरान आमजन हेतु दर्शनों की शानदार व्यवस्थाएं जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियां इनके नाम जुड़ी हैं। वह कुशाग्र, कर्मठ, विनम्र, ईमानदार, दूरदर्शी अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ (रजिo) भारत की तरफ से उनको नव दायित्व की बधाई के साथ उपलब्धियों के निरंतर विस्तार की भगवान परशुराम से कामना करते है।