RCBPartyControversy: बंगलुरु भगदड़ की CID जांच, RCB समेत तीन पर FIR, आपराधिक लापरवाही का आरोप

RCBPartyControversy: RCB की IPL में खिताबी जीत के जश्न के दौरान बुधवार को बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ मामले की जांच आपराधिक जांच विभाग ( CID ) को सौंप दी गई है।

कर्नाटक सरकार ने हाई कोर्ट में बताया कि घटना की सशक्त जांच सुनिश्चित करने के लिए CID के अंतर्गत एक विशेष जांच दल ( SIT ) का गठन किया जाएगा। कर्नाटक हाई कोर्ट को सौंपी गई अपनी स्टेटस रिपोर्ट में राज्य सरकार ने बताया कि कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरु ( RCB ), DNA ,इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ FIR दर्ज की है।

इन पर विक्ट्री परेड के दौरान आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाया गया है। FIR को अब CID को सौंप दिया गया है और आगे की जांच के लिए SIT बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने भगदड़ की मजिस्ट्रेट जांच की भी घोषणा की है। यह जांच बंगलौर सिटी जिला के डिप्टी कमिश्नर और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 15 दिनों के भीतर की जाएगी, ताकि भगदड़ के कारणों की जांच की जा सके और जवाबदेही तय की जा सके। राज्य सरकार की हाई कोर्ट में दी गई रिपोर्ट के अनुसार, स्टेडियम के पास 2.5 लाख से ज्यादा लोग जमा हुए थे.

Related Articles

Back to top button