Amethi (Uttar Pradesh): अमेठी में राजस्व कर्मियों पर हमला जमीन पैमाइश के दौरान परिवार ने लाठी डंडों से किया हमला दो आरोपी जेल भेजे गए

Amethi (Uttar Pradesh):

Amethi (Uttar Pradesh):  जामो थाना क्षेत्र के पूरे गौरा गांव में जमीन की पैमाइश करने गये राजस्व कर्मियों पर हमले किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।गुरुवार की दोपहर को राजस्व निरीक्षक राम प्रताप सिंह और लेखपाल नीतीश कुमार सिंह भूमि की पैमाइश के लिए गौरा गांव पहुंचे थे।इस दौरान गांव के रहने वाले अशोक कुमार शिवकुमार और उनके परिवार की महिलाओं ने राजस्व कर्मियों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। राजस्व कर्मियों से हुई हाथा पाई का वीडियो वायरल हो रहा है ।

मामले में जामो थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवकुमार और अशोक कुमार को गिरफ्तार किया दोनों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया ।एसडीएम ने दोनों आरोपियों को 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया है । घटना में शामिल एक अन्य आरोपी लकी फरार है पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।

Related Articles

Back to top button