Riddhima Kapoor Debut Film: 44 की उम्र में रिद्धिमा कपूर का फिल्मी डेब्यू: कपूर खानदान की एक नई शुरुआत

Riddhima Kapoor Debut Film: मनोरंजन जगत में कपूर परिवार का नाम एक प्रतिष्ठित विरासत की तरह है। पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर और करीना कपूर तक, इस परिवार की कई पीढ़ियाँ हिंदी सिनेमा में अपना दबदबा कायम कर चुकी हैं। हर सदस्य ने अभिनय की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है। अब इसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी 44 वर्ष की उम्र में अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रही हैं।

अब तक अभिनय की दुनिया से दूरी बनाए रखने वाली रिद्धिमा ने अचानक कैमरे के सामने आने का निर्णय लिया है। वह हिमालय की वादियों में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसकी प्रक्रिया जून तक चलेगी। अपने अनुभव साझा करते हुए रिद्धिमा ने कहा, “मैं अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही हूं और मेरे परिवार के साथ-साथ मैं भी बेहद उत्साहित हूं। शूटिंग के दौरान मेरी मां नीतू जी मेरे साथ थीं और हमने कई बार रिहर्सल की। गर्मियों की छुट्टियों में मेरी बेटी समायरा भी मुझसे मिलने आई। मैं स्क्रिप्ट के पन्ने अपने परिवार को भेजती हूं और उनसे सुझाव भी लेती हूं।”

रिद्धिमा ने आगे बताया कि यह कदम उन्होंने सोच-समझकर नहीं उठाया, बल्कि यह एक सहज निर्णय था। “जब मुझसे पूछा गया, तो मैंने बिना ज्यादा सोचे हां कह दिया। मुझे कहानी पसंद आई, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अभिनय करूंगी। यह सब अचानक ही हुआ,” उन्होंने कहा।

2006 में रिद्धिमा ने व्यवसायी भरत साहनी से विवाह किया और आज वह एक 14 वर्षीय बेटी समायरा की मां हैं। खूबसूरती और आकर्षण में किसी अभिनेत्री से कम नहीं रहीं रिद्धिमा से अक्सर यह सवाल किया जाता था कि उन्होंने फिल्मी दुनिया को क्यों नहीं चुना। अब, जीवन के इस पड़ाव पर आकर उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखकर सबको चौंका दिया है।

Riddhima Kapoor Debut Film: also read- Big decision of High Court: झारखंड के प्राइवेट स्कूलों को संबद्धता फीस से राहत

रिद्धिमा का यह कदम साबित करता है कि सपनों को उम्र की सीमा में नहीं बांधा जा सकता। कपूर खानदान की यह नई शुरुआत दर्शकों को जरूर प्रेरणा देगी।

Related Articles

Back to top button