Ropeway-Work News-वाराणसी में निर्माणाधीन रोपवे परियोजना की प्रगति का हाल कमिश्नर ने जाना
बोले—यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के सभी पहलुओं पर करें कार्य
Ropeway-Work News- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में निर्माणाधीन रोपवे परियोजना की प्रगति का जायजा सोमवार को मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने लिया। रोपवे के गोदौलिया स्टेशन पर पहुंचे कमिश्नर ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के सभी पहलुओं का बारीकी से जायज़ा लिया।
मंडलायुक्त ने इसे परियोजना की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट की प्रगति, गुणवत्ता की जांच, समय सीमा का ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया गया।
मंडलायुक्त ने निर्माण कार्य में तेजी लाने और तय समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
गौरतलब है कि भारत के पहले शहरी रोपवे जिसका निर्माण वाराणसी कैंट से गोदोलिया तक हो रहा, इसका निर्माण सड़क परिवहन मंत्रालय के अधीनस्थ नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट के द्वारा के द्वारा किया जा रहा है। रोपवे शुरू होने से शहर में ट्रैफिक दबाव काफी हद तक कम होगा और यात्रियों को यात्रा में सुविधा और समय की बचत मिलेगी। इसके अलावा यह प्रोजेक्ट पर्यटन को भी बढ़ावा देगा क्योंकि यात्री अब घाटों और अन्य प्रमुख स्थलों तक आरामदायक तरीके से पहुंच सकेंगे। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक पूजा मिश्रा ( एनएचएलएमएल ) की टीम व विश्वसमुद्रा कम्पनी के परियोजना निदेशक एस एस राव भी मौजूद रहे।
Ropeway-Work News- Read Also-KISAN SAMMAN DIVAS:चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को ‘किसान सम्मान दिवस’ के रूप में मनाएगी सरकार



