Rudraprayag: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ का किया निरीक्षण, मतदाताओं से मतदान की अपील

Rudraprayag: जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमेली एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि महिला पिंक बूथ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने उप निर्वाचन के महापर्व को लेकर सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

Rudraprayag: also read- Kathmandu- नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने के खिलाफ सहकारी घोटाले में तीसरा वारंट

जिला निर्वाचन अधिकारी गहरवार ने बताया कि विधानसभा के अंतर्गत 04 ऐसे मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं जिनमें दिव्यांग, महिला बूथ, युवा एवं यूनिक बूथ शामिल हैं। साथ ही कुछ ऐसे मतदान बूथ हैं जो दूरस्थ स्थान पर हैं उन्हें भी विकसित किया गया है ताकि लोगों को उनके मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा सके।

Related Articles

Back to top button