Rudrapur News- यूथ और बूथ मैनेजमेंट के साथ विधान परिषद चुनाव में उतरेगी सपा_ डॉ शरद वर्मा

Rudrapur News- समाजवादी शिक्षक सभा उ प्र  के प्रदेश सचिव एवं गोरखपुर _फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आवेदक डॉ .शरद वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी छात्रों,युवाओं ,शिक्षकों के साथ ही अच्छे बूथ प्रबंधन के जरिए अगले वर्ष होने वाले शिक्षक और स्नातक एम एल सी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी,पूरे प्रदेश का स्नातक डिग्री धारी युवा  बेरोजगारी की स्थिति से जूझ रहा है उसमें सरकार के प्रति गहरी नाराज़गी है,

शिक्षकों के खिलाफ आए दिन तुगलकी फ़रमान जारी हो रहे हैं, वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय और पुरानी पेंशन बहाली जैसी मांगों को लेकर पूरा शिक्षक समुदाय समाजवादी पार्टी की तरफ आशा भरी निगाह से देख रहा है,उच्च  शिक्षण संस्थाओं की नियुक्तियों  में पीडीए समाज के लोगों के साथ भेद_ भाव किया जा रहा है उन्हें एन एफ एस करार किया जा रहा है !पीडीए समाज भाजपा  की इस पक्षपात पूर्ण रवैए से  आहत  हैं।

Related Articles

Back to top button