Saharanpur Crime News- पत्नी के साथ छेडछाड पर कार्यवाही न होने पर पति ने किया सुसाइड़

Saharanpur Crime News- थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर गाड़ा मे मेहरबान (35) अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार को महिला जब अपने मायके जाने के लिए घर से निकली थी, तभी सिरसली गांव के पास बाइक सवार युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और रुपयों का लालच देकर साथ चलने का दबाव बनाया। महिला के विरोध करने पर आरोपित ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। राहगीरों को आता देख आरोपित फरार हो गया।

घटना के तुरंत बाद रविवार को ही महिला ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने गांव के युवक मेहराज समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

पीड़िता का पति मृतक मेहरबान देहरादून में ड्राइवर का काम करता था। ईद के बाद वह देहरादून चला गया था और मंगलवार सुबह ही अपने गांव लौटा था। घर लौटने के बाद जब उसे पता चला कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, तो वो तनाव में आ गया और जहर खा लिया। परिजन उसे तुरंत सहारनपुर स्थित जगदंबा अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Saharanpur Crime News- Neeraj Chopra Doha Diamond meet: दोहा डायमंड लीग में नज़रें नीरज पर, 16 मई को होगा सीज़न का पहला मुकाबला

एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है, जल्द ही महिला के बयान दर्ज कराए जाएंगे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button