SamajwadiSupport: विदेश में पढ़ाई का सपना पूरा किया समाजवादी मदद ने
SamajwadiSupport: अर्थिक तंगी से जूझ रही प्रिंसी प्रजापति का विदेश में पढ़ाई का सपना उस वक्त हकीकत बना, जब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया।
प्रिंसी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव का आभार जताते हुए कहा, “विदेश में पढ़ने के लिए पैसे नहीं थे, अखिलेश जी ने मदद की, उनका बहुत धन्यवाद।”
प्रिंसी ने बताया कि वे लंबे समय से विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखती थीं, लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण कई संस्थानों और योजनाओं से संपर्क करने के बावजूद उन्हें मदद नहीं मिल सकी। एक मित्र के सुझाव पर उन्होंने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर सहायता की गुहार लगाई।
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने न सिर्फ उनकी यूनिवर्सिटी की फीस का इंतजाम किया, बल्कि रहने और खाने की भी पूरी व्यवस्था कराई। अब प्रिंसी अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं।
इस पहल को लेकर सोशल मीडिया पर भी अखिलेश यादव की सराहना हो रही है। कई यूज़र्स ने इसे “वास्तविक समाजवाद” का उदाहरण बताया है।