Samir Modi Bail News: कारोबारी समीर मोदी को साकेत कोर्ट से राहत, रेप केस में मिली जमानत
Samir Modi Bail News: दिल्ली की साकेत कोर्ट ने कारोबारी और ललित मोदी के भाई समीर मोदी को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उन्हें जमानत देते हुए 5 लाख रुपये का बॉन्ड भरने का आदेश दिया है।
समीर मोदी पर उनकी लिव-इन पार्टनर ने रेप का गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी केस में बीते **गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने उन्हें आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच जारी रहेगी, लेकिन आरोपी को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी जाती है। कोर्ट ने उन्हें विदेश यात्रा से पहले अनुमति लेने और जांच में सहयोग करने का निर्देश भी दिया है।
समीर मोदी, कारोबारी घराने से ताल्लुक रखते हैं और कई कंपनियों से जुड़े रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद से यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। अब जमानत मिलने के बाद उन पर लगे आरोपों की जांच पुलिस द्वारा आगे जारी रहेगी।