Sanatan Ekta Padyatra 2.0 – शंखनाद के साथ गूंजी ‘सनातन एकता पदयात्रा 2.0’
धर्म, संस्कृति और एकता का भव्य संगम बना आयोजन स्थल
Sanatan Ekta Padyatra 2.0 – सनातन एकता पदयात्रा 2.0’ का भव्य शुभारंभ आज शंखनाद के साथ हुआ। यह यात्रा न सिर्फ़ एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बन चुकी है। देशभर से आए संतों, महात्माओं, विद्वानों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
यात्रा की शुरुआत के साथ ही पूरा वातावरण जय श्रीराम, हर हर महादेव और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।
जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया और आयोजन स्थल पर धार्मिक जोश और भक्ति का माहौल देखने को मिला। इस यात्रा का उद्देश्य सनातन संस्कृति की पुनः स्थापना, गौ-संरक्षण, धर्म रक्षा और राष्ट्र एकता का संदेश देना है।
Sanatan Ekta Padyatra 2.0 – Bhopal News-भोपालः राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता शुक्रवार से
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा –
हम गली-गली, गांव-गांव और नुक्कड़-नुक्कड़ जाकर प्रत्येक हिंदू को जागृत करेंगे। सनातन धर्म के प्रति एकता और गर्व ही इस यात्रा का संदेश है। सोशल मीडिया पर SanatanEktaPadyatra2.0 ट्रेंड कर रहा है। इंस्टाग्राम और एक्स (Twitter) पर हज़ारों लोगों ने इस आयोजन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं।



