Sarv Shiksha Abhiyan: अनुदेशक बना बीईओ का चालक, शिक्षण कार्य पर पड़ा असर
Sarv Shiksha Abhiyan: मंझनपुर बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) में तैनात एक अनुदेशक पिछले कई माह से बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) का निजी चालक बना हुआ है। इससे क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षण कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। साथ ही, कार्यालय के अन्य कार्यों में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
अनुदेशक को कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए किया गया था सम्बद्ध
सूत्रों के अनुसार, उक्त अनुदेशक को शुरुआत में बीआरसी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में सम्बद्ध किया गया था। लेकिन धीरे-धीरे वह बीईओ का निजी ड्राइवर बन गया है। वह बीईओ के साथ विद्यालय निरीक्षण पर भी जाता है, जिससे न केवल उसकी जिम्मेदारियों की अनदेखी हो रही है, बल्कि छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
Sarv Shiksha Abhiyan: also read- Dhadak-2 Poster Release: रोमांटिक अंदाज में नजर आए सिद्धांत और तृप्ति, दिखी फैंस में उत्सुकता
वसूली के भी लगे आरोप, अफसरों से की गई शिकायत
इलाकाई लोगों और शिक्षकों का आरोप है कि अनुदेशक द्वारा शिक्षकों से अवैध वसूली भी की जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर कई शिकायतें अफसरों तक पहुंच चुकी हैं। जब इस संबंध में जिला स्तरीय अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने कहा, “मामला संज्ञान में नहीं है, जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”