Stock Market Rally : सेंसेक्स 1023 अंक उछलकर 85,610 पर बंद, निफ्टी में भी 321 अंकों की मजबूत बढ़त
Stock Market Rally : भारतीय शेयर बाजार ने आज जोरदार रैली दर्ज की। सेंसेक्स 1023 अंक चढ़कर 85,610 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 321 अंक की बढ़त के साथ 26,205 के स्तर पर पहुंच गया। आज के सत्र में आईटी, मेटल, ऑटो, बैंकिंग और मीडिया—सभी सेक्टरों में व्यापक तेजी देखी गई।
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि निफ्टी के अधिकांश इंडेक्स भी हरे निशान पर रहे। बाजार विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, विदेशी निवेशकों की खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने बाजार की धारणा को मजबूत किया। घरेलू निवेशकों की सकारात्मक गतिविधि और शॉर्ट कवरिंग ने भी रैली को गति दी।
आज की तेजी से निवेशकों की कुल संपत्ति में कई लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। बीते कुछ सप्ताह से दबाव में रहे बाजार के लिए यह रैली एक राहत संकेत मानी जा रही है।



