Shahjahanpur News-भावलखेड़ा में पंचायत सहायकों की चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
Shahjahanpur News-पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर भावलखेड़ा ब्लॉक के सभी पंचायत सहायक उपस्थित रहे।
प्रशिक्षक के रूप में धनंजय सक्सेना, मुकेश दीक्षित, पूजा देवी, अदिति रस्तोगी और अमित कुमार ने पंचायत सहायकों को ग्राम सभा का गठन, उसका कोरम, ग्राम समितियां, ग्राम प्रधान के कार्य, सतत विकास लक्ष्य (SDGs), नौ थीम, केंद्रीय एवं राज्य वित्त, PAI आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया।
साथ ही पंचायत सहायकों को उनकी भूमिका एवं जिम्मेदारियों के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में पंचायत सहायकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अपने कार्यों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
पंचायत सहायकों ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से उन्हें नई जानकारियाँ प्राप्त होती हैं, जो ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य करने में सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सरकार समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षणों का आयोजन करती रहे तथा कंप्यूटर कोर्स भी उपलब्ध कराए, ताकि पंचायत सहायक डिजिटल माध्यमों पर अपने दायित्वों का निर्वहन और अधिक कुशलता से कर सकें।
Shahjahanpur News-Read Also-Sonbhadra News-नपा अध्यक्ष ने सफाई कार्मिकों को अंगवस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित