Shahjahanpur News-सिधौली में पंचायत सहायकों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न
Shahjahanpur News-विकासखंड सिधौली में चल रहे पंचायत सहायकों के चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। इस प्रशिक्षण के दौरान पंचायत शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर राहुल देव सागर ने ग्राम सभा और ग्राम पंचायत के बीच के अंतर, उनके सदस्यों की भूमिका तथा पंचायत सहायकों से जुड़े 30 प्रमुख कार्यों की जानकारी दी।
वहीं सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) का निर्माण अक्टूबर माह से प्रारंभ होता है और यह पांच चरणों में तैयार की जाती है।
रवीश खान ने पंचायत प्रगति सूचकांक (PAI) के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के इंडिकेटर्स और उनके डाटा भरने की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायतें ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी स्थिति कैसे देख सकती हैं।
पूजा शुक्ला ने मातृभूमि योजना, अंत्येष्टि स्थल, पंचायत कल्याण कोष आदि योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वहीं सीमा वर्मा ने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित 17 सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की चर्चा करते हुए बताया कि पंचायतें इन लक्ष्यों की प्राप्ति में कैसे योगदान दे सकती हैं।
टेक्निकल सत्र में शोएब रजा, धीरेश गौड़, अमित कुमार, अमित सिंह और मुकेश दीक्षित ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, पेमेंट गेटवे, ई-अटेंडेंस, कंप्यूटर संचालन, एक्सेल, पावरपॉइंट व माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
सत्र के समापन पर पंचायत सहायकों ने पंचायती राज विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण उनके कार्य को और अधिक प्रभावी व दक्ष बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
Shahjahanpur News-Read Also-Sonbhadra News-स्वास्थ्य कर्मचारियों ने तीन सूत्री मांग को लेकर बुलंद की आवाज