Shamli News: शामली में दर्दनाक हादसा, तहसील परिसर में बंद गाड़ी में बैठा किसान, दम घुटने से हुई मौत
Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बैनामा करवाने तहसील परिसर पहुंचे एक किसान की मौत उस वक्त हो गई जब वह काफी देर तक बंद गाड़ी में बैठा रहा। तेज़ धूप और बंद कार में ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने से किसान की जान चली गई।
बताया जा रहा है कि किसान अपने परिवार के साथ बैनामे के सिलसिले में तहसील आया था। सभी लोग जरूरी कागजातों के लिए अंदर चले गए, जबकि किसान गाड़ी में ही बैठा रह गया। काफी देर बाद जब परिजन वापस लौटे और गाड़ी का दरवाजा खोला तो उन्होंने किसान को अचेत अवस्था में पाया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह घटना न केवल अफ़सोसनाक है, बल्कि गर्मी और सावधानी की अहमियत को भी उजागर करती है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।Rishabh Pant got angry: ऋषभ पंत का अंपायर से विवाद, गुस्से में फेंकी गेंद