मुंबई : अडानी मामले में शरद पवार का बड़ा बयान, कांग्रेस-एनसीपी के बीच बिगड़ सकते हैं रिश्ते

मुंबई। अडानी मामले में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस के स्टैंड के विपरीत बयान दिया है। मुंबई में एक निजी चैनल को इंटरव्यू में शरद पवार ने कहा कि इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति की जांच की मांग व्यर्थ है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को आवश्यकता से अधिक तूल दिया गया और इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की कमिटी से ही कराई जानी चाहिए।

बता दें कि अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस एक ओर केंद्र पर हमलावर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते रहे हैं। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ़ेंस में राहुल ने कहा था कि मैं सवाल पूछना बन नहीं करूंगा। अडानी का नरेंद्र मोदी से क्या रिश्ता है? वहीं, अब शरद पवार के बयान के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि जो लोग अडानी मामले पर मोदी सरकार का विरोध कर रहे उन्हें शरद पवार से कुछ सीख लेनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button