Shilpa Shetty Controversy: शिल्पा शेट्टी ने मराठी-हिंदी विवाद पर दिया संतुलित जवाब, कहा- “मैं महाराष्ट्र की ही लड़की हूं”
Shilpa Shetty Controversy: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केडी’ और मराठी-हिंदी विवाद पर दिए गए संतुलित बयान को लेकर। हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने मराठी भाषा और संस्कृति को लेकर जो विचार रखे, वह सोशल मीडिया पर खूब सराहे जा रहे हैं।
‘केडी’ के प्रमोशन के दौरान उठे मराठी-हिंदी विवाद के सवाल
फिल्म ‘केडी’ के प्रमोशनल इवेंट में शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त की मौजूदगी रही। इस दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे मराठी-हिंदी विवाद पर प्रतिक्रिया मांगी, तो शिल्पा ने बेहद संयम और समझदारी से जवाब दिया। उन्होंने पहले मुस्कुराते हुए कहा, “इस पर संजय दत्त बेहतर जवाब देंगे।” इसके बाद शिल्पा ने अपनी बात स्पष्ट की, “मैं मराठी जानती हूं। आखिर मैं महाराष्ट्र की ही लड़की हूं, लेकिन आज हम यहां अपनी फिल्म ‘केडी’ के बारे में बात करने के लिए जुटे हैं, इसलिए किसी भी विवादास्पद मुद्दे पर चर्चा करना सही नहीं होगा।”
फिल्म ‘केडी’ को लेकर उत्साहित नजर आईं शिल्पा
शिल्पा शेट्टी ने बताया कि उनकी फिल्म ‘केडी’ कई भाषाओं में रिलीज़ हो रही है, और इसे मराठी में भी रिलीज़ करने की संभावना है। उनका यह समावेशी और सकारात्मक रुख सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। फैंस उनकी इस समझदारी भरी प्रतिक्रिया की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
20 साल बाद कन्नड़ सिनेमा में वापसी
‘केडी’ के जरिए शिल्पा शेट्टी लगभग 20 साल बाद कन्नड़ सिनेमा में वापसी कर रही हैं। यह फिल्म बैंगलोर की एक सच्ची घटना पर आधारित है और शिल्पा के लिए यह एक खास प्रोजेक्ट है। फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, विजय सेतुपति और नोरा फतेही जैसे बड़े कलाकार भी नजर आएंगे।
Shilpa Shetty Controversy: ALSO READ- Kaushambhi news: दहेज हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
शिल्पा का फिल्मी सफर और हालिया काम
शिल्पा शेट्टी 90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक रही हैं और उन्होंने उस दौर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हाल के वर्षों में वह ‘सुखी’, ‘निकम्मा’ और ‘हंगामा 2’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। अब ‘केडी’ के जरिए वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने फैंस को चौंकाने और प्रेरित करने के लिए तैयार हैं।