Sidhhartha Kiara Baby girl: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बने माता-पिता, बेटी के जन्म की खुशखबरी दी सोशल मीडिया पर

Sidhhartha Kiara Baby girl: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब पेरेंट्स बन गए हैं। कियारा ने 15 जुलाई की रात एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। इस खुशखबरी को कपल ने 16 जुलाई की सुबह अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

कपल ने एक पिंक बैकग्राउंड वाले नोट पर लिखा: “हमारा दिल फुल हो गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। बेबी गर्ल का वेलकम करके हम धन्य हैं।” 
कियारा एंड सिद्धार्थ

पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने हाथ जोड़ने वाला, दिल और नजर ना लगने वाला इमोजी भी शामिल किया।

सेलिब्रिटीज और फैंस से मिल रही हैं ढेरों बधाइयाँ

इस पोस्ट पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने नए मम्मी-पापा को शुभकामनाएं दी हैं:

  • अदा खान: “बधाई!”

  • सुनील ग्रोवर: “बेस्ट!!!! बधाई हो मम्मी डैडी को।” 

  • भारती सिंह: “बधाई।” 

  • शाहीन भट्ट (आलिया भट्ट की बहन): “Yay!”

इसके अलावा मनीष मल्होत्रा, फलक नाज, अथिया शेट्टी, हुमा कुरैशी, संजय कपूर, नेहा धूपिया और अन्य कई सेलेब्स ने भी कपल को बधाइयाँ दी हैं। फैंस भी प्यार और दुआएँ भेज रहे हैं।

ढाई साल पहले की थी शादी

सिद्धार्थ और कियारा की प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म ‘शेरशाह’ (2021) से हुई थी। इस फिल्म में साथ काम करते-करते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। फिर कपल ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के एक शाही महल में ग्रैंड वेडिंग की थी। शादी के ढाई साल बाद अब उनके घर नन्हीं परी की किलकारी गूंजी है।

Sidhhartha Kiara Baby girl: also read- Lord’s Test: भारत की लॉर्ड्स टेस्ट में हार, सौरव गांगुली ने टॉप ऑर्डर को ठहराया जिम्मेदार

नई शुरुआत की ओर

सिद्धार्थ और कियारा के इस खूबसूरत सफर की शुरुआत अब एक नई जिम्मेदारी के साथ हो चुकी है। फैंस अब कपल की बेटी की पहली झलक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button