सीतापुर: कैबिनेट मंत्री ने किया नवनिर्मित महाविद्यालय का उद्घाटन, कही ये बड़ी बात

सीतापुर। क्षेत्र के बांसुरा स्थित नवनिर्मित एसकेवी महाविद्यालय का मंगलवार को प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा-शिक्षा व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान वित्त व संसदीय कार्य मंत्री द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माला व दीप प्रज्वलन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त, चिकित्सा-शिक्षा व संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बच्चों की प्रथम पाठशाला उनका परिवार व माता पिता होते हैं। दूसरी पाठशाला गुरुजनों से या विद्यालयों से प्रारंभ होती है।

वास्तव में जो शिक्षा गुरुजनों से मिलती है, उसी से बच्चे का शैक्षिक भविष्य तय होता है। गुरुजनों को चाहिए कि डिग्री कालेज की शिक्षा को बच्चे को मित्रवत व्यवहार करते हुए प्रदान करें। उन्होंने कार्यक्रम में आये हुए सभी आगंतुकों का आभार भी व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय के बच्चो को ड्रेस भी वितरित किया। विद्यालय की प्रबंधक किरण बाला श्रीवास्तव व ईश्वर चंद्र द्वारा आगंतुक अतिथियों का फूल मालाओं व अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट सम्मान किया। बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अभिवादन किया।

सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि रामपुर मथुरा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल शिक्षा की अलख जगाने वाली किरण बाला श्रीवास्तव व ईश्वर चंद श्रीवास्तव, केशव प्रसाद, विष्णु सहाय को मैं दिल की गहराइयों से नमन वंदन करता हूं। उन्होंने आज इस गांजरी क्षेत्र में महाविद्यालय खोलकर इस क्षेत्र का भाग्य जगाया है। विद्यालय के चलाने में मुझसे जो भी सहयोग होगा वह हम अवश्य करेंगे।

उन्होंने माननीय मंत्री से विद्यालय की एग्जामिनेशन फीस कम कराने के लिए भी अनुरोध किया। इस मौके सेउता विधायक ज्ञान तिवारी ने मंत्री को राम के भक्त हनुमान का दर्जा देते हुए कहा कि भाजपा पहले संकल्प लेती है, फिर संघर्ष करती है, उसके बाद उसका समाधान करती है। भाजपा सरकार ने राम मंदिर का संकल्प लिया। धारा 370 का संकल्प लिया। जिसको आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए भारत का निर्माण करते हुए हर समस्या का समाधान करके दिखाया। इस अवसर पर अमरीश गुप्ता, गिरिजेश गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, चंद्र भूषण शुक्ला, मोहन प्रसाद बारी, पुत्ता सिंह, श्रीराम गुप्ता, रामसेवक वर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति तथा अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।

विधायक ने रखी सड़क चौड़ीकरण की मांग

कार्यक्रम में आगमन से पूर्व गोडैचा चौराहे पर वित्त मंत्री का विधायक सेवता की अगुवाई में पार्टी कर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक ज्ञान तिवारी ने गांजर की लाइफ लाइन कही जाने वाली थानगांव से रामपुर मथुरा होते हुए गोंडा देवरिया से बाराबंकी बार्डर से होकर अयोध्या को जोड़ने वाली 28 किलो मीटर सड़क के चौड़ीकरण कराने की मांग रखी। इस पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधायक ज्ञान तिवारी की मांग पर घोषणा करते हुए कहा कि जितनी जल्दी फ़ाइल आएगी। उतनी जल्दी धनराशि जारी हो जायेगी। मालूम हो यह रोड सेवता की एक लाइफ लाइन की तरह है। इससे महादेवा व अयोध्या जाने का मार्ग और सुगम हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button