सीतापुर: ईडी ने आज फिर जेल पहुंच कर आजम खां से की पूछताछ
सीतापुर। जिला कारागार में निरुद्ध वरिष्ठ सपा नेता आजम खां से मंगलवार को फिर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने घंटों पूछताछ की है। सूत्र बताते हैं कि ईडी ने आजम खां से जमीन खरीद-फरोख्त सहित कुछ और बिंदुओं को लेकर भी पूछताछ की है। प्रर्वतन निदेशालय की दो सदस्यीय टीम मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे सीतापुर जेल पहुंची। सूत्रों के मुताबिक ईडी टीम में डिप्टी डारेक्टर चंदन पोगलिया व दूसरे अफसर पंकज त्रिपाठी शामिल थे।
जेल गेट पर पहुंच कर जेल प्रशासन को टीम ने सूचना दी। जिसके बाद ईडी अफसर जेल में दाखिल हुए। उसके बाद आजम खां को एकांत में ले जाकर पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक आजम खान से जौहर यूनिवर्सिटी के लिए खरीदी गई जमीन और उससे जुड़ी धनराशि के बारे में बिंदुवार जानकारी ली गई। इस दौरान ईडी ने आजम खान से कई सवाल जवाब किए और उनके बयान भी दर्ज किए। मंगलवार को ईडी की टीम ने करीब 4 घंटे तक आजम खां से पूछताछ की है। कई घंटे पूछताछ के बाद शाम करीब 4:00 बजे ईडी की टीम वापस चली गई।
माना जा रहा है कि ईडी की टीम आजम से अभी कई दिन पूछताछ करने के लिए आ सकती है। आजम खां से पूछताछ कर जेल से बाहर निकली ईडी की टीम ने इस प्रकरण पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय की दो सदस्सीय टीम आज फिर आजम खां से पूछताछ करने आई थी। उनका कहना है कि ईडी की टीम मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे आई थी। टीम ने सांसद आजम खां से करीब 4 घंटे पूछताछ की। उसके बाद वापस लौट गई। टीम में दो लोग शामिल थे।



