सीतापुर: युवक ने गोली मारकर की खुदकुशी, जानें क्या वजह?

सीतापुर। पत्नी के मायके से न आने से परेशान युवक ने रविवार को खुद को कमरे में बंद कर कनपटी पर गोली मार ली। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फायर की आवाज सुनकर परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर कमरे में पहुंचे, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस को बताया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि सकरन थाना क्षेत्र के महरिया गांव निवासी शैलेन्द्र (35) पुत्र खुशीराम का किसी बात को लेकर परिजनों से कुछ दिन पूर्व विवाद हो गया था। तब से वह काफी परेशान रहता था। रविवार की दोपहर करीब 12 बजे वह अपने कमरे में गया और कमरे को भीतर से बन्द कर अवैध असलहे से अपने सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर दौड़े परिजन दरवाजा तोडकर भीतर गये। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूत्रों से पता चला है कि कई महीनों से उसकी पत्नी मायके से नहीं आती थी। इसी लिये उसके भाई से कुछ दिन पूर्व झगड़ा हुआ था। तब से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि मृतक ने अवैध असलहे से खुद गोली मारकर युवक ने आत्महत्या की है। मामले में किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button