समाजसेवी ने असहाय परिवार को लिया गोद -शीघ्र ही पक्का घर बनवाने का किया वादा

मरे युवक के असहाय परिवार के लिए मसीहा बनकर आए राजन पांडे, अब तक आठ अनाथ परिवारों को गोद ले चुके है

https://youtu.be/Zq98PQj0GxM?si=5rTAnIzFSGIFxz7g

अयोध्या । सड़क दुर्घटना में काल के गाल में समाए एक युवक के असहाय परिवार को जिले के समाजसेवी राजन पांडेय ने गोद लिया है। इसके साथ ही हरसंभव मदद और भविष्य में आवास मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है। यह पुनीत कार्य उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा सप्ताह के तहत किया। मृतक युवक के घर अपनी धर्मपत्नी डॉ तृप्ति पांडेय के साथ पहुंचे समाजसेवी ने पीड़ित परिवार से वादा किया है कि जल्द ही उनके द्वारा पक्का घर बनवाया जाएगा। इसी के साथ अब जिले में उनके द्वारा गोद लिए अनाथ परिवारों की संख्या आठ हो गई है।  जिसका परिवार सहित पूरा खर्चा उनकी ओर से वहन किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन अन्य गरीब परिवारों को आर्थिक रुपए की त्वरित सहायता भी प्रदान की। इस दौरान उनके साथ अनिल मिश्रा, मोंटी शुक्ला, सोनू निषाद, अंकित पांडेय, जिला कपिल मिश्रा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button