Sonbhadr News- स्वदेशी संदेश यात्रा का हुआ शुभारभ ,आम जन को किया जागरूक
Sonbhadr News- स्वदेशी संदेश यात्रा को संबोधित करते हुए घोरावल विधायक अनिल मौर्या ने कहा कि आज स्वदेशी समय की भाग है। इसको छोड़कर हम भारत के विकास की बात नहीं कर सकते। स्वदेशी उतना ही पुराना है जितना सनातन। इसलिए आज हम सब को स्वदेशी की तरफ मुड़ने की आवश्यकता है।
विधायक सदर भूपेश चौबे ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी संदेश यात्रा का आयोजन कर आम जन को जागरूक करने का काम कर रहा है। यह बहुत ही आवश्यक है। हमें अपने देश के उत्पाद को छोड़कर विदेशी की बात नहीं करनी चाहिए। अन्यथा हमारी संस्कृति बदरूप हो जायेगी।
स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक राष्ट्रऋषि व कुशल संगठन कर्ता व राष्ट्रचिंतक दत्तोपंत ठेगरी की एक बहुत बड़ी व भव्य तस्वीर खुली जीप पर फूल माला से सजाकर स्वदेशी संदेश यात्रा की अग्रिम पंक्ति में उसे करके समस्त स्वदेशी के अपील कर्ता पीछे पीछे अपने अपने वाहनों से रावर्टसगंज में नगर भ्रमण किये। दत्तोपंत ठेगरी जी का मानना था कि भारत वर्ष को पुनः एक अलग वैश्विक पहचान देनी है तो स्वदेशी मूलमंत्र का जाप व अनुसरण करना होगा। इसी उददेश्य को लेकर उन्होने अपने जीवन के उत्तरार्द्ध में 21 नवम्बर 1991 को स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना की। स्वदेशी संदेश यात्रा का शुभारभ संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोबी राबर्ट्सगंज सोनभद्र में अतिथिओं ने सर्वप्रथम दत्तोपंत वेगरी जी के चित्र पर पुष्प अर्पण धूप दीप व पूजन अर्जन के पश्चात् हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। यात्रा संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय से निकल कर मुख्य मार्ग से होते हुए बढौली, चौक चौराहा, चण्डी होटल, धर्मशाला रोड, पन्नुगंज रोड, महिला थाना, कचहरी रोड होते हुए बढौली चौक पर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। स्वदेशी संदेश यात्रा में डीजे, खुली जीप के साथ ही भारी संख्या में दो पहिया, चार पहिया वाहन पर स्वदेशी के अपीलकर्ता सवार थे। सभी लोगो के हाथों में विदेशी सामानों के बहिष्कार व स्वदेशी नारो की दपती थी। स्वदेशी संदेश यात्रा के दौरान पुरा रावर्ट्सगंज नगर स्वदेशी के नारों से गुनजायमान रहा। कृष्णमुरारी गुप्ता ने सभा का संचालन किया।
स्वदेशी संदेश यात्रा में कृपा शंकर सिंह प्रात सह संयोजक स्वदेशी जागरण मंच राजेन्द्र राय वरिष्ठ नागरिक आयाम काशी प्रांत पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रमेश मिश्रा, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ धर्मवीर तिवारी, ओम प्रकाश दूबे, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, राकेश शुक्ला, मुन्ना रवि चौबे, रचना तिवारी, प्रमोद गुप्ता, राजेश गुप्ता, नरेन्द्र कुमार गर्ग, जे०पी० गुप्ता, भाजपा जिला महिलामोर्चा की जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह गुड़िया त्रिपाठी, रुबी गुप्ता सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग यात्रा में शामिल हुए।