Sonbhadra Chhath Puja Update : महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर की पूजा अर्चना
Sonbhadra Chhath Puja Update : छठ पूजा का समापन मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ। जिले के विभिन्न घाटों पर छठ व्रती महिलाओं ने सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा और आस्था का प्रदर्शन किया। नगर के मेहूडी नगर ,राम सरोवर तालाब, अकड़हवा तालाब एव विंढमगंज स्थित सतत वाहिनी नदी तट पर छठ पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया था। छठ व्रती महिलाओं ने 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
छठ पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। सोनभद्र के विभिन्न घाटों पर छठ पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और व्रती महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा का समापन हो गया और श्रद्धालु अपने घरों को लौट गए ।
सुरक्षा व्यवस्था के रहे चाक चौबन
सदर एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी व तहसीलदार अमित सिंह, सिटी सीओ रणधीर मिश्रा, यातायात प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, महिला थाना निरीक्षक सविता सरोज सहित पीएससी के जवानों व हल्का प्रभारी के साथ घाटों व तालाबों नहरे के समीप सुरक्षा व्यवस्था के दिखे मुकम्मल व्यवस्था श्रद्धालुओं को आस्था के साथ उनके पर्व को मनाने में की मदद।


