Sonbhadra: जन्माष्टमी उत्सव में नन्हे बच्चो ने राधा-कृष्ण बन सबका मनमोहा
Sonbhadra: हेलो स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ओबरा में जन्माष्टमी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसका शुभारंभ प्रबंधक शमशाद आलम ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसमें नन्हें-मुन्ने बच्चे नटखट नंद गोपाल व राधा की भूमिका में नजर आए। कोई कृष्ण कन्हैया बना तो कोई बनी राधा। बच्चों की प्रस्तुति पर अभिभावकों ने भी खूब उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर बच्चो को सम्बोधित करते हुये प्रधानाचार्य डा नाहिद खान ने कहा कि श्रीकृष्ण हिंदू धर्म में एक लोकप्रिय देवता हैं जिनकी पूजा उनके चंचल और शरारती स्वभाव के साथ-साथ उनकी बुद्धि और करुणा के लिए की जाती है। उन्हें प्रेम, करुणा और चंचलता का अवतार माना जाता है। वह अपनी शरारतों और बाधाओं को दूर करने की क्षमता के लिए भी जाने जाते हैं।
Sonbhadra: also read- International Youth Day: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘युवा बचाओ अभियान’ के तहत जागरूकता शिविर
इस दौरान झांकी भी लगाई गई। मेरी जान है राधा पर , प्रिशा समद, देब्यासी, मान्यता, महताब, अनायरा, अयास यादव ने नृत्य प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी। इसी क्रम में रेड-रेड गजरा पर अरूषी, प्रिशा, कृणा, रितिक,सादिया, देब्यासु, जैस, भूमिका ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। मै बरसाने की गोरी कान्हा बरसाने में आ जहियो सोहम, शालू, देब्यासी, शहर, एकांश, युवराज, याशिका, अयान अलफैज, र की प्रस्तुति ने लोगो को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। मैया यशोदा तेरा कन्हैया पर अराध्या, पीहू , अक्षिता , आयत , अलफिजा आदि की प्रस्तुति ने लोगो को भक्तिरस मे ली कर दिया। एक के बाद एक प्रस्तुति उत्सव को उचाईया प्रदान रता रहा। अन्त एक लघु नाटक प्रस्तुत कर लोगो की वाह वाही लूटी। पीहू, अहान, रिया, ईरम,अरसद, अयान, रूद्रा, आयत आदि ने लघु नाटक में प्रभु के प्रति आस्था व्यक्त किया।
रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय, सोनभद्र