Sonbhadra News-पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का आईजी/डीआईजी ने किया निरीक्षण

Sonbhadra News-पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आरपी सिंह ने वृहस्पतिवार को चुर्क पुलिस लाइन के सभी शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए समस्त अभिलेखों के रख-रखाव के लिए प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। आईजी/
डीआईजी आरपी सिंह ने पुलिस लाइन स्थित चुर्क पुलिस लाइन के पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, रिट सेल, अपराध शाखा, महिला प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, आईजीआरएस शाखा, यूपी 112, भवन साइबर सेल, अभिसूचना इकाई, क्षेत्राधिकारी पेशी आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शाखाओं में नियुक्त सभी पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही शाखा प्रभारियों को रिकार्डों का सही ढंग से रख रखाव व अद्यतन करने, डीसीआरबी शाखा को अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने, क्राइम ब्रांच को लंबित विवचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, आईजीआरएस संदर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी डॉ चारू द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Kushinagar: छात्रों की सफलता ही हमारी असली पूंजी है- पशुपतिनाथ जायसवाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button