Sonbhadra News-ग्राम प्रधानों ने विभिन्न मुद्दों पर सदर विधायक को सौंपा पत्र
Sonbhadra News-सदर ब्लॉक के ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला के नेतृत्व में शुक्रवार को सदर विधायक भूपेश चौबे से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा।
ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया कि बाढ़ या अन्य आपदाओं में क्षतिग्रस्त मकानों की सूची तहसील स्तर से तो तैयार कर भेजी जाती है, लेकिन जिला स्तर पर परियोजना निदेशक द्वारा उसका अनुपालन नहीं किया जाता। इससे वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 तक के लाभार्थी अब तक आवास से वंचित हैं। प्रधानों ने यह भी कहा कि आपदाग्रस्त किसानों को मुआवजा तो मिल गया, परंतु आवास की सूची को गंभीरता से नहीं लिया गया।
शिकायतों पर विधायक भूपेश चौबे ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “अब बहुत हो गया, जो अधिकारी काम में लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि गरीबों और आपदाग्रस्त परिवारों को किसी भी हालत में मुख्यमंत्री आवास से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। विधायक ने तत्काल जिलाधिकारी से वार्ता कर दैविक आपदा राहत से मिलने वाले आवास की सूची को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी, अनुपम तिवारी, कोटास प्रधान श्यामनारायण, मानपुर प्रधान विजय बहादुर सिंह, अरौली प्रधान रामशकल, हरहुआ प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह, सेमर प्रधान प्रतिनिधि राजाराम, लसड़ा प्रधान विमलेश पांडेय, रामप्रवेश यादव, करारी प्रधान सहित कई ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-भाकपा नेता के नेतृत्व में किसानों ने ए.आर.-कोआपरेटिव का किया घेराव