Sonbhadra News-लोक अदालत के जनक शिवदयाल चौरसिया की जयंती मनाई

Sonbhadra News-समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को लोक अदालत के जनक एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की 122 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष ने गोष्ठी कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई। वही उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिला अध्यक्ष राम मनोहर यादव ने गोष्ठी में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि बाबू शिवदयाल चौरसिया के जीवन पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि बाबू शिवदयाल ने 1928 में एलएलबी की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने लखनऊ की निचली अदालतों, उच्च न्यायालय और बिहार उच्च न्यायालय में वकालत की।
बाबू शिवदयाल ने 1953 में सुप्रीम कोर्ट में ‘सेंट्रल लीगल एंड सोसाइटी’ की स्थापना की। उनके प्रयासों से भारतीय संविधान में अनुच्छेद 39A जोड़ा गया। यह अनुच्छेद गरीबों को मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार देता है। इसी कारण उन्हें ‘लोक अदालत के जनक’ के रूप में जाना जाता है। इस मौके पर मोहम्मद शईद कुरैशी, अनिल प्रधान, सुनील गौड़ ,सरदार पारब्रह्म सिंह, अशोक पटेल, परमेश्वर यादव, कामरान खान, हरिशंकर विश्वकर्मा ,सनी पटेल, सौर्य त्रिपाठी ,विवेक सिंह पटेल, अजय कुमार भारती के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नमन किया ।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-भाजपा नेतृत्व का विश्वास, बैकुण्ठ पुरी में अजीत रावत संभालेंगे मोर्चा

Related Articles

Back to top button