Sonbhadra News-सड़क निर्माण की मांग अपना दल एस कार्यकर्ताओ ने सौंपा पत्र
Sonbhadra News-कलेक्ट्रेट परिसर में सड़क निर्माण की मांग को लेकर अपना दल एस जिला अध्यक्ष अंजनी पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन देते हुए आवाज किया गया बुलंद।
जिला अध्यक्ष अंजनी पटेल ने बताया कि बीते 23 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री आशीष पटेल के पत्र का अवलोकन करें जिसमें उन्होंने लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री को पत्र प्रेषित कर जनपद – सोनभद्र के क्षतिग्रस्त डाला – ओबरा संपर्क मार्ग का पुनर्निर्माण कराए जाने के संदर्भ में अवगत कराया है जिसमें लगभग दो वर्षों पूर्व वैष्णो मंदिर डाला के पास रेलवे ओवर ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने पर रूट डायवर्ट किया गया था जिससे सभी ट्रकों बसों और सभी छोटी – बड़ी गाड़ियां डाला बस स्टैंड से सेक्टर बी चौराहे से होते हुए गजराज नगर बग्घानाला के रास्ते से मिर्जापुर और बनारस जाती थी।
इस दौरान लगभग 1 किलोमीटर की दूरी जो डाला बस स्टैंड से लेकर सेक्टर बी चौराहे हनुमान मंदिर तक की सड़क बहुत ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसमें बहुत बड़े-बड़े गड्ढे पूरे रास्ते भर हो गए हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। बरसात के समय में स्थिति और भयावह हो जाती है। जब उन गड्ढों में पानी भर जाता है और अचानक कोई भी गाड़ी उसमें एक्सीडेंट कर जाती है जिससे बड़ी दुर्घटना हो जाती है।
आज लगभग 15 महीने बीत चुके है, जब वैष्णो मंदिर के पास का रेलवे ओवर ब्रिज बन गया है और सभी गाड़ियों का यातायात पूर्व के रास्ते से हो गया है। तब उसी समय लोक निर्माण विभाग सोनभद्र को स्थाई रूप से नई सड़क बनाने की तैयारी कर ली जानी चाहिए थी परंतु आज 15 महीने बीत जाने पर भी क्षतिग्रस्त डाला- ओबरा संपर्क मार्ग जो कि लगभग 1 किलोमीटर का है जो कि अभी तक कुछ भी नहीं बना है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं और जान माल की क्षति हो रही है जिससे स्थानीय डाला की जनता में बहुत ही आक्रोश है जिसको लेकर स्थानीय स्तर पर लोग अब आंदोलित करने को बाध्य हो रहे हैं।
इस मौके पर विनोद यादव जिला उपाध्यक्ष, श्याम सुंदर पटेल जिला सचिव, चंद्रशेखर सिंह पटेल जिला कोषाध्यक्ष, पुष्पराज पटेल अरुण पटेल ,अंशु तिवारी संजय गुप्ता ,आयुष मिश्रा , मुस्तकीम , आदित्य पटेल , लव कुश पटेल , दीपक पटेल , रोहित पटेल , चंद्रशेखर सिंह पटेल ,सर्वेश पटेल , पंकज सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-भाजपा नेतृत्व का विश्वास, बैकुण्ठ पुरी में अजीत रावत संभालेंगे मोर्चा