Sonbhadra News-स्वस्थ नारी सशक्त परिवार सेवा पखवाड़ा हुआ आयोजित
Sonbhadra News- जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन के क्रम में जिला सोनभद्र में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार सेवा पखवाड़ा शुक्रवार को थीम वन स्टाप सेंटर पर हिंसा से पीड़ित महिलाओं हेतु कानूनी सहायता हेतु परामर्श सिविर का आयोजन वन स्टॉप सेंटर सोनभद मे किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण के डिप्टी चीफ सत्यारमन त्रिपाठी, मीडीएटर अनिल कुमार सिंह एवं प्रभात कुमार मिश्रा रहे, जिन्होंने वन स्टाफ सेंटर में आश्रित बालिकाओं को कानूनी की विस्तृत जानकारी दी, वन स्टॉप सेंटर, बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम द्वारा महिला हिंसा रोकथाम हेतु जागरूक कर महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं,वन स्टॉप सेंटर योजना,बाल सेवा योजना,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना,दत्तक ग्रहण इकाई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,1098,181, 1090, 112, 1930, 1076 आदि समस्त हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी गई साथ ही बाल विवाह के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि लड़की की सही उम्र 18 और लड़के की सही उम्र 21 साल होनी चाहिए तभी यह विवाह मान्य होगा। अगर उनके आसपास ऐसी घटना होती है तो वह इसकी सूचना उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर को दे सकते है तथा ऑनलाइन शी पोर्टल व मिशन शक्ति के तहत अपना अपॉइंटमेंट बुक करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है ।
कार्यक्रम में उपस्थित वन स्टाफ सेंटर केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह, काउंसलर रेनू सिंह, केस वर्कर तनु सिंह एवं अनुराधा जायसवाल, पैरामेडिकल नर्स प्रियंका सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर आकांक्षा पाण्डेय, बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, चाइल्ड हेल्पलाइन से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मुकेश सिंह, केस वर्कर सीमा शर्मा व सुपरवाइजर सुधा गिरी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-रामलीला ग्राउंड में सदर विधायक ने चलाया स्वच्छता अभियान