Sonbhadra News-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: गर्भवती महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र पर कराएं पंजीकरण – विनीत सिंह

Sonbhadra News-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ अधिक से अधिक पात्र महिलाओं तक पहुँचाने के उद्देश्य से जनपद सोनभद्र में 31 जुलाई तक विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह ने दी।

श्री सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों में 90 महिलाओं का पंजीकरण कराया गया है। केंद्र सरकार ने 1200 महिलाओं के पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य है कि गर्भावस्था के शुरुआती चरण में ही महिलाओं को योजना का लाभ मिल सके, ताकि उनके पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें समय से पूरी की जा सकें।


 योजना के प्रमुख लाभ:

प्रथम संतान (बालक/बालिका) के लिए:

  • पहली किस्त: ₹3000

  • दूसरी किस्त: ₹2000
    कुल: ₹5000

द्वितीय संतान (केवल बालिका के लिए):

  • एकमुश्त राशि: ₹6000


अभियान की रूपरेखा:

  • सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से जागरूकता और पंजीकरण अभियान चला रही हैं।

  • कोई भी पात्र महिला योजना से वंचित न रहे, इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।


आमजन से अपील:

जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह ने कहा:

“यदि आपके आस-पास कोई गर्भवती महिला निवास करती है, जो योजना की पात्रता रखती है, तो कृपया उसे नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण के लिए प्रेरित करें, ताकि वह इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सके।”


पात्रता के लिए आवश्यक शर्तें:

  • महिला की गर्भावस्था की पुष्टि होनी चाहिए

  • पहली या दूसरी संतान पर लाभ देय (दूसरी संतान पर केवल बालिका हेतु)

  • पंजीकरण गर्भावस्था की प्रारंभिक अवस्था में आवश्यक

Sonbhadra News-Read Also-Kaushambi News-लहना ग्राम पंचायत में विकास योजनाओं की खुली लूट: एक ही कार्य का दो बार भुगतान, अफसरों की मिलीभगत उजागर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button