Sonbhadra News-सीओ ने मिशन शक्ति गोष्ठी कर छात्राओं व महिलाओं को किया जागरूक

Sonbhadra News-मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली परिसर में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं, महिलाएं, स्थानीय अधिकारी, पुलिस कर्मी और नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन मिलकर जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण और कानूनी परामर्श उपलब्ध कराएंगे।

गोष्ठी में छात्राओं और महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और सुझाव दिए कि अभियान को और प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है। अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सभी से अपील की कि वे महिलाओं और युवाओं की सुरक्षा में सहयोग करें।

मिशन शक्ति टीम ने जानकारी दी कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज में महिलाओं और युवाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बनी रहे।

इस मौके पर थाना प्रभारी माधव सिंह, महिला थाना निरीक्षक सविता सरोज, एसआई दीनानाथ, आशुतोष, उमाशंकर, कौशल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-महिला कल्याण विभाग ने कन्या जन्मोत्सव का किया आयोजन

Related Articles

Back to top button