Sonbhadra News-जिले में 15 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य:नम्रता चौरसिया
Sonbhadra News-अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग द्वारा एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान 2.0 की शुरुआत की गई है, जो 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक संचालित होगा।
उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड की डायरेक्टर एवं भाजपा महिला मोर्चा काशी क्षेत्र की क्षेत्रीय अध्यक्ष तथा जिला प्रभारी सहकारिता अभियान नम्रता चौरसिया ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जनपद में 15 हजार नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले की 64 समितियों में प्रत्येक समिति से न्यूनतम 250 सदस्य बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान से किसानों और ग्रामीणों को सहकारी समितियों के माध्यम से आसान वित्तीय सेवाएं, कम ब्याज पर ऋण, अनुदानित उर्वरक और बीज जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही जिला सहकारी बैंक से अन्य वित्तीय लाभ भी किसानों तक पहुंचेंगे। मात्र 100 रूपए में बचत खाता खोलने की सुविधा से ग्रामीण समाज को स्थानीय स्तर पर बैंकिंग और आर्थिक सशक्तिकरण का सीधा लाभ मिलेगा।
बताया कि इस अभियान को गति देने के लिए जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष जगदीश पटेल, उपाध्यक्ष विपुल, डायरेक्टर बलदेव, सम्मानित सोनभद्र जिले के जनप्रतिनिधि गण एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल और जिला प्रभारी अनिल सिंह सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जिला संयोजक सुरेंद्र के साथ ब्लॉक स्तर पर गठित टोलियां भी सदस्यता बढ़ाने में जुटी हैं। प्रशासनिक स्तर पर ए.आर. देवेंद्र, एडीसीओ व एडियो के नेतृत्व में सहकारिता समितियों की टीम कार्यरत है।
अभियान में महिलाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी है। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग दिया है।
नम्रता चौरसिया ने जिले के किसानों और ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सहकारी समितियों से जुड़ें और “सहकार से समृद्धि” की योजना को सफल बनाने में सहयोग करें।
Sonbhadra News-Read Also-New York: अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा, जयशंकर पहुंचे अमेरिकी