Sonbhadra News-25-25 हजार के दो इनामिया बदमाश हुए गिरफ्तार
Sonbhadra News- पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चल रहे अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि चुर्क रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर रेलवे पटरी के पास बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर सीओ सिटी रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की।
तभी
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मध्य प्रदेश के वीर सिंह (27) निवासी सागर व आजाद सिंह (35) निवासी कटनी के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों बदमाश 27-28 अगस्त को रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में वांछित थे। इनके ऊपर पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, दो खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, एसओजी प्रभारी राजेश चौबे, चौकी प्रभारी चुर्क विनोद यादव, चौकी प्रभारी नई बाजार ओमप्रकाश नारायण सिंह, चौकी प्रभारी काशी राम आवास आशुतोष सिंह समेत पुलिस बल शामिल रहा।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-आयुष्मान भारत दिवस पर आयुष्मान,वंदना कार्ड हुआ वित