Sonbhadra News-अपराधियों को कैसे सिखाएं सबक दिए टिप्स:सविता सरोज
Sonbhadra News-मिशन शक्ति विशेष अभियान 5.0 और सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को मा वैष्णो माडल पब्लिक विद्यालय एवम बरेले मंदिर पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें सभी हेल्पलाइन नंबर्स 181 ,108 ,1090 ,1098 ,118 , 112 गुड टच बेड टच , पोस्को एक्ट बाल शोषण से बचाव जैसी सेवाओं से अवगत कराया गया इसके अतिरिक्त दहेज प्रतिषेध अधिनियम बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम ,घरेलू हिंसा अधिनियम ,विभिन्न कानूनी और विभागीय योजनाओं की जानकारी जैसे कन्या सुमंगला योजना बाल सेवा योजना समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विद्यालय समस्त अध्यापिका, अध्यापक,हब फॉर एंपावरमेंट से जिलामिशन कोऑर्डिनेटर नीतू यति, जेन्डर स्पेशलिस्ट सीमा द्विवेदि, जेंडर विशेषज्ञ साधना मिश्रा महिला थाना प्रभारी सविता सरोज महिला सिपाही विद्यालय के बालक एवं बालिका आदि उपस्थित रहे इन सभी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों को जागरुक कर उन्हें योजनाओं और कानून की जानकारी देना तथा समाज में महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ बनाना है।
Sonbhadra News-Read Also-New Delhi: विदेश मंत्रालय ने ईरान में जॉब स्कैम के खिलाफ एडवाइजरी जारी की