Sonbhadra News-जेटी आर सी आई आई टी कानपुर की गोवा कार्यशाला में होंगे जगत नारायण विश्वकर्मा, आनंद गुप्ता

Sonbhadra News-पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय समाजसेवी और पर्यावरण कार्यकर्ता जगत नारायण विश्वकर्मा और बीना के आनंद गुप्ता को JTRC IIT कानपुर की वार्षिक कार्यशाला गोवा में आमंत्रित किया गया है। इस कार्यशाला में वे “सिंगरौली–सोनभद्र में प्रदूषण की स्थिति और उसका मानव जीवन पर प्रभाव” विषय पर अपने विचार और अध्ययन प्रस्तुत करेंगे।बताया जा रहा है कि कार्यशाला में देशभर से पर्यावरणविद, शोधकर्ता और नीति-निर्माता शामिल होंगे। जगत नारायण विश्वकर्मा और आनंद स्थानीय स्तर पर चलाए गए अपने अभियानों और प्रदूषण से प्रभावित लोगों के अनुभवों को साझा करेंगे।समाजसेवी का कहना है कि कार्यशाला में शामिल होने को लेकर उत्साहित जगत नारायण विश्वकर्मा ने कहा, “सोनभद्र और सिंगरौली का इलाका खनन और औद्योगिक गतिविधियों की वजह से लगातार प्रदूषण की मार झेल रहा है। इसका असर नदियों, खेतों और सबसे ज्यादा आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इस मुद्दे को राष्ट्रीय मंच पर उठाना जरूरी है।”विशेष महत्व
विशेषज्ञों का मानना है कि इस कार्यशाला से सोनभद्र और सिंगरौली की वास्तविक समस्याओं को देश के बड़े शोध संस्थानों और नीति-निर्माताओं के सामने रखने का अवसर मिलेगा। इससे प्रदूषण रोकथाम के ठोस उपाय सुझाए जाने की संभावना है।
स्थानीय लोगों की उम्मीद
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जगत नारायण विश्वकर्मा जैसे प्रतिनिधि जब बड़े मंचों पर क्षेत्र की बात रखते हैं, तो सरकार और संस्थानों का ध्यान जरूर जाता है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस कार्यशाला से प्रदूषण कम करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।राष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाने और ठोस पहल के लिए एन जी टी से लेकर हिमाचल ,दिल्ली कानपुर,लखनऊ वाराणसी,कलकत्ता,मुंबई जैसे जगहों के मंचों पर उठाया है।साथ ही रिंहद और रेणुका नदी के उद्योगों की राख छोड़े जाने,फ्लोराइड युक्त पानी से फ्लोरोसिस की बीमारी को लेकर आवाज मुखर करने में जुटे है।

Sonbhadra News-Read Also-UP News-ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु सत्या फाउण्डेशन और बनारस बार एसोसिएशन ने की पुलिस आयुक्त से मुलाकात

Related Articles

Back to top button