Sonbhadra News-बच्चों ने नौ देवियों परशुराम, रावण एवं महिषासुर का किया पाठ
Sonbhadra News-पं0 विद्याधर इंटर कॉलेज कबरी सोनभद्र में शक्ति, श्रद्धा एवं उपासना के पावन पर्व ‘नवरात्रि’ के उपलक्ष्य में सनातन की श्रेष्ठता एवं सुंदरता को बढ़ाने वाली अद्भुत झांकी प्रस्तुत की। छोटे-छोटे बच्चों ने नौ देवियों सहित राम, लक्ष्मण, सीता, परशुराम, रावण एवं महिषासुर का पाठ किया। इसके अतिरिक्त लक्ष्मी ,गणेश, कार्तिकेय आदि देवी- देवताओं के सुंदर एवं मनोहर अभिनय किया कार्यक्रम के माध्यम से राम द्वारा रावण का एवं मां दुर्गा के द्वारा महिषासुर के वध के माध्यम से असत्य पर सत्य की अन्याय पर न्याय की अनीति पर नीति की एवं बुराई पर अच्छाई की जीत दिखलाने का प्रयास किया गया। इस अद्भुत झांकी को देखकर सभी छात्राएं उत्साहित एवं प्रसन्नचित्र दिखाई दे रहे थे।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक सुरेश तिवारी, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चतुर्वेदी, श्रवण कुमार पाण्डेय, अनुराग त्रिपाठी, सगीर खान, राजू प्रसाद, चन्द्रभान देव, संदीप चौहान, मनीष दूबे, कृष्ण देव, शशि पटेल, पूजा पाण्डेय, पूजा सिंह, निधि सिंह, स्वेता सिंह,पायल सोनी, आरती, पूजा भारती, सरोज, प्रीति , सरिता आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की हैं जिम्मेदारी: डॉ चारू द्विवेदी