Sonbhadra News-सोलर स्ट्रीट लाइट के खराब होने से राहगीरो में परेशानी

Sonbhadra News-विकासखंड म्योरपुर के ग्राम पंचायत रनटोला के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर यात्री सेड के निकट रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर बीते एक साल से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद अभी तक स्ट्रीट लाइट नही बन सकी।इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण एवं यात्रियों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणो ने बताया कि पूर्व के बीडीओ म्योरपुर लालजी शुक्ला को पत्र देकर सोलर स्ट्रीट लाइट को बनवाने की मांग की गई थी लेकिन वह ठंडे बस्ते में चला गया और उनका ट्रांसफर भी यहां से अन्न जगह हो गया।युवा ग्रामीण एवं बुजुर्गों ने बताया कि शाम होते ही उन्हें विषैले जीव-जंतु के काटने का डर सताने लगता है। इन दिनों जहां म्योरपुर विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायत में विषैले जीव जंतु जैसे सांप, बिच्छु के काटने की घटनाएं सामने आ रही है,उसी को देखते हुए इन्हें भी भय सता रहा है कहीं इनके बच्चों, महिलाओं और इनके माता पिता एवं राहगीरो को भी इस घटना से गुजरना न पड़े,अन्यथा बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाएंगी।
एक ओर जहां आज के दौर में महंगाई अपने चरण सीमा पर है,लोग रोजगार के लिए दर-दर की ढोकरे खाने को मजबूर हैं ,वहीं दूसरी ओर अगर इस तरह की घटनाएं उत्पन्न हो जांएगी तो उनकी जेब ढीली हो जाएंगी,यही नही उनके साथ एक झटिल समस्या खड़ी हो जाएगी। इसी सबको देखते हुए स्थानीय ग्रामीण हीरालाल, मानिकचंद,छोटु दुबे (बाबा),गोविंद यादव,सूरजखरवार,सीताराम,प्रमिलादेवी,पुष्पादेवी,राजकुमारी,पंकज, दीपक,अर्जुन,अंतलाल,छोटेलाल सहित अन्य ग्रामीणों ने सोलर स्ट्रीट लाइट को बनवाने की मांग की है।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की हैं जिम्मेदारी: डॉ चारू द्विवेदी

Related Articles

Back to top button