Sonbhadra News-विभिन्न क्षतिग्रस्त मार्गों का कराए निर्माण कार्य :सपा सांसद

Sonbhadra News-समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल खरवार ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा पत्र प्राप्त हुआ जिस पर जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए संबंधित पत्र के माध्यम से सड़क निर्माण करने के लिए अवगत कराया गया वहीं सांसद छोटेलाल खरवार ने बताया कि बकरीहवाँ से बीजपुर मेन सड़क मार्ग जो पी.डब्लू.डी से बना है उसके नवीनीकरण किया जाय।

व औड़ी मोंड से शक्तिनगर मार्ग, सड़क मे गड्ढ़ा है या गड्ढे में सड़क है उसके नवीनीकरण कराया जाय।,
कोन से कचनरवा मार्ग का नवीनीकरण कराया जाय।

वही श्री खरवार ने कहा कि उक्त कार्यों बकरीहवाँ से बीजपुर, औड़ी मोड़ से शक्तिनगर व कोन से कचनरवा को डी.एम.एफ. से कराया जाए जिससे कि आम जनमानस को इसका लाभ हो सके वही आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं से लोगों की जिंदगियों को भी बचाया जा सके ।

Sonbhadra News-Read Also-Amethi News-भगत सिंह जयंती: जय हिन्द कम्प्यूटर एज्युकेशन सेंटर पर उल्लास के साथ मनायी गई भगत सिंह की जयंती

Related Articles

Back to top button