Sonbhadra News-श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम हुआ स्थगित
Sonbhadra News-राबर्ट्सगंज में आर ०टी ०एस ० क्लब में 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाला
श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम को भारी वर्षा होने और खराब मौसम के चलते स्थगित कर दिया गया है !
अनंत श्री विभूषित काशीधर्म पीठाधीश्वर जगद गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नारायणानंद तीर्थ महाराज जी द्वारा बताया गया कि भागवत कथा के श्रवण से मन और हृदय की शुद्धि होती है, मानव के मस्तिष्क में चलने वाले संशयों का निवारण होता है, मानवता और जनकल्याण की भावना में अभिवृद्धि होती है ,आनंद की अनुभूति होती है ! उन्होंने नगरवासियों व क्षेत्रवासियों के स्वस्थ और प्रसन्नचित रहने की कामना करते हुए जल्द ही पुनः इस भागवत कथा कार्यक्रम के आयोजन को सफलतापूर्वक करने की बात कही इस मौके पर आयोजक मंडल में शिव प्रसाद पांडेय, राम मुनि सारस्वत, पुंडरीक पाण्डेय,, अवधेश पाण्डेय,अरुण दुबे, हितेश पांडेय, अनिल पाण्डेय अभिषेक मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।
Sonbhadra News-Read Also-Ghosi news: मिशन मोड पर हो रहा डिजिटल क्रॉप सर्वे, एसडीएम सत्य प्रकाश ने की समीक्षा बैठक