Sonbhadra News-जुलुश के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर किए धरना प्रदर्शन
Sonbhadra News- जन अधिकार पार्टी के प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के क्रम में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा एवं संस्थापक व सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी को भारत रत्न दिए जाने सहित जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जुलुश के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच धरना प्रदर्शन उपरांत महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा गया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ भागीरथी सिंह मौर्य प्रदेश प्रमुख महासचिव ने कहा कि भारत देश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यकों के साथ शोषित बंचित, उत्पीड़ित समाज की आवाज बन कर उनमें राजनैतिक चेतना जागृत कर हक़ अधिकार के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस (पुण्य तिथि) पर जन अधिकार पार्टी जो उनके द्वारा दिखाये गये /सिखाये गये रास्ते “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी ” के आह्वान पर चलने के संकल्प के साथ कोटिशः नमन करती है, और मांग करती है कि ऐसे महान विभूति मान्यवर कांशीराम साहब को देश के सर्वोच्च सम्मान “भारत रत्न” देकर सम्मानित कर भारत सरकार सही मायने में श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम करें।
विशिष्ठ अतिथि सुमंत सिंह मौर्य मंडल प्रभारी वाराणसी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेनू कुशवाहा ने कहा की हम गरीब मजदूर, किसान अपने व अपने बच्चों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए जन अधिकार पार्टी के साथ मजबूती से खड़े होकर ज्ञापन-पत्र के माध्यम से देश मे हरित क्रांति के तहत किसानों ने अनाज की पैदावार जैसे समर्थन मूल्य घोषित सभी ऊपज के साथ ही साथ धान प्रति एकड़ 30 से 35 कुंतल तक बढ़ाकर देश के अनाज भण्डार को भरते हुए सभी लोगों के पेट की क्षुधा को शांत करने का कार्य करते है इसलिए किसानों की समस्त ऊपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनांतर्गत सरकारी खरीद सुनिश्चित किया जाय, इसके लिये पर्याप्त क्रय केन्द्र, बोरा , कांटा व पैसे की व्यवस्था उपलब्ध कराया जाय।
जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य एवं जिला कोषाध्यक्ष मंगला प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तरप्रदेश में विद्युत कनेक्शन लेना अपराध हो गया है, पुलिस थाने से ज्यादे लोग बिजली थाने से डरने लगे है क्योंकि विद्युत विभाग द्वारा बिना मीटर की रीडिंग लिए मनमाना विद्युत बिल भेज दिया जा रहा है, उपभोक्ता विद्युत बिल सुधरवाने के लिए विद्युत ऑफिस दौड़ दौड़ के परेशान हो जा रहे है,जिससे उनका बिल चाहकर भी जमा नही हो पा रहा है, इसलिये मीटर की रीडिंग लिए बिना विद्युत बिल न भेजा जाय और विद्युत बिल संशोधन की प्रक्रिया को और आसान व सुलभ बनाया जाय और 300 यूनिट से कम विद्युत उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत बिल माफ किया जाय ।
मंडल सचिव श्रीपति विश्वकर्मा एवं मंडल उपाध्यक्ष विजयमल मौर्य, ने कहा कि बीते खरीफ के सीजन में प्रदेश के सभी किसान डीएपी व यूरिया के लिए दर दर भटकने के लिए मजबूर हुए और दोगुने मूल्य पर उर्वरक खरीदने को मजबूर हुए, इसलिये समय से किसानों के मांग के अनुरूप पर्याप्त डीएपी व यूरिया उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय।
ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री , महामहिम राज्यपाल , मुख्यमंत्री को भी जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित की गई ।
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष मंगला प्रसाद मौर्य, मंडल उपाध्यक्ष विजयमल मौर्य, महिला प्रकोष्ठ की मंडल अध्यक्ष किरन कुशवाहा, मंडल सचिव श्रीपति विश्वकर्मा,जय प्रकाश मौर्य, बैजनाथ सिंह,मुलायम ,शिवनारायण,राकेश मौर्य,निरंजन मौर्य,भागवत मौर्य,संजय मौर्य,शिव बहादुर मौर्य, संकटा प्रसाद,सहित सैंकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
धरना प्रदर्शन का संचालन जिला महासचिव रविरंजन शाक्य ने किया
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-चकबन्दी प्रक्रिया में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन