Sonbhadra News-मजदूरों का पैसा नहीं मिला तो होगा संघर्ष – आनन्द पटेल दयालु

Sonbhadra News-ओबरा सी परियोजना में कार्यरत मजदूरों को 6 महीने से मजदूरी का भुगतान न मिलने के मामले में अपना दल (एस) के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु ने उप पुलिस अधीक्षक हर्ष पांडेय ओबरा को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
ओबरा सी परियोजना का निर्माण कर रही दुसान कंपनी के अंतर्गत TMC कंपनी द्वारा मजदूरों को पिछले 6 महीने से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। दशहरा का त्योहार बीत चुका है और दीपावली नजदीक आ रही है, लेकिन मजदूरों के पास अपने परिवार का भरण-पोषण करने और बच्चों की फीस देने तक के लिए पैसे नहीं हैं।
उन्होंने कहा, “पद और पैसा मेरा लक्ष्य नहीं है, मेरा लक्ष्य है जनता की सेवा करना और उन्हें उनका हक दिलाना। जब तक सांस है, जनता के लिए लड़ता रहूंगा।”
आनन्द पटेल दयालु ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दीपावली तक मजदूरों को उनका पैसा नहीं मिला तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी दुसान कंपनी की होगी। उन्होंने कहा, “हम सदैव मुद्दों की लड़ाई लड़ते हैं और मजदूरों के हक के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार हैं।”
यह ज्ञापन उप पुलिस अधीक्षक ओबरा को सौंपा गया। उप पुलिस अधीक्षक हर्ष पांडेय ने मजदूरों को पूरा भरोसा दिलाया कि हर हाल में दीपावली से पहले मजदूरों को उनकी बकाया मजदूरी का भुगतान करा दिया जाएगा।
आनन्द पटेल दयालु ने कहा, “अगर इन मजदूरों का पैसा समय से मिल जाता है तो हम लोग उप पुलिस अधीक्षक हर्ष पांडेय का हृदय की गहराई से आभार प्रकट करेंगे। लेकिन अगर दीपावली से पहले इनको पैसा नहीं मिला तो ये मजदूर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी दुसान कंपनी की होगी।”इस मौके पर
जनाब महताब आलम (प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच), संतोष कनौजिया (जिला सचिव) के साथ कई मजदूर शामिल रहे, जिनमें कृष्ण सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, नागेंद्र कुमार प्रजापति, कपिल यादव, शशिकांत राय, रितेश कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मजदूरों ने उम्मीद जताई है कि उप पुलिस अधीक्षक हर्ष पांडेय के आश्वासन के बाद उन्हें दीपावली से पहले उनकी मेहनत की कमाई अवश्य मिल जाएगी।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-घोरावल विधायक डॉ. अनिल मौर्य ने किया बिरसा मुंडा स्मृति द्वार का उद्घाटन

Related Articles

Back to top button