Sonbhadra News- रामपुर बरकोनिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 60 किग्रा विस्फोटक पटाखा बरामद

Sonbhadra News-  पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवननाथ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर राज सोनकर के नेतृत्व में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस टीम के द्वारा आगामी त्योहार दीपावली, धनतेरस एवं छठ पूजा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध पटाखों के निर्माण, बिक्री एवं भण्डारण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पटना में अभियुक्त के घर पर दबिश दी गयी, जहाँ से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पटाखा (कुल 60 किग्रा, अनुमानित कीमत ₹2,30,000/-) बरामद हुआ। मौके से अभियुक्त सराफत अली पुत्र स्व. मुहम्मद लतीफ निवासी ग्राम पटना थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र उम्र करीब 39 वर्ष को ग्राम पटना (अभियुक्त का घर), बुधवार देर शाम गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर विस्फोटक अधिनियम 1884 का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
.उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष, नरेन्द्र सिंह यादव, सुनील कुमार, रमेश सिंह यादव
वहीं एसपी ने बताया कि जनपद सोनभद्र पुलिस द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत अवैध विस्फोटक सामग्री के निर्माण, बिक्री एवं भण्डारण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जनसामान्य से अपील है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Related Articles

Back to top button