Sonbhadra News-पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना है अनिवार्य:त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी
Sonbhadra News-पर्यावरण संरक्षण संकल्प अभियान के अंतर्गत आज पर्यावरण बैंक की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अगुआई में उनके आवासीय परिसर में 11 आम के पौधे को रोपित किया !! त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि पौध रोपण करना बहुत ही पुण्य का काम है, पहले हर गांवों में वृहद पैमाने पर बाग _बगीचे हुआ करते थे जो अब विलुप्त होते जा रहे है, प्रकृति जीवन के लिए अति आवश्यक है, अतः जन जन को अपनी क्षमतानुसार और भूमि की उपलब्धता के अनुसार वृक्षारोपण कर के उसको संरक्षित जरूर करना चाहिए!
एक संरक्षित वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है साथ ही जो भी पौधे लगाए जाए वे ऑक्सीजन प्रदाता और फलदार हो !इस मौके पर संतोष त्रिपाठी, अनुपम त्रिपाठी, भीम सिंह, क्रांति सिंह,वकील खान , राजा राम दुबे, राकेश चौधरी, सर्वेश द्विवेदी, बृजेश श्रीवास्तव ,अभिषेक मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे!
Sonbhadra News-Read Also-Chhattisgarh: जगदलपुर में ‘राइड एंड रेस’ साइकिल रैली, 500 छात्रों ने लिया हिस्सा, आदित्य विश्वकर्मा बने विजेता