Sonbhadra News: गाँव-गांव चली विकास की लहर योगी सरकार में हो रहा है विकास :अजीत रावत
सदर ब्लाक अंतर्गत गांव ग्राम आवई में वाटर पंप का क्या उद्घाटन
Sonbhadra News: केंद्र व प्रदेश सरकार के चलाए जा रहे योजनाओं के साथ शहर से लेकर गांव तक विकास की गति देखने को मिल रही है वहीं विकासखंड रॉबर्ट्सगंज ग्राम आवई मारकुंडी के रविदास समाज पानी पीने की समस्या को देखते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य शाम कार्तिक के प्रयास से माननीय ब्लॉक प्रमुख सदर क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा काशी क्षेत्र अजीत कुमार रावत द्वारा अनुसूचित समाज को स्वच्छ पानी पीने हेतु वाटर पंप की उद्घाटन किया गया आम जनमानस के सुचारू रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा अजीत रावत द्वारा किया गया।
वहीं मुख्य अतिथि अजीत रावत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सरकार द्वारा शहर से गांव तक जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिससे सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास बना रहे वहीं आम जनमानस के हित से जुड़ी प्रमुख मार्गो व के निर्माण कार्य व उद्घाटन शिलान्यास कराए जा रहे हैं
उसी क्रम में ग्राम आवई के रविदास बस्ती बस्ती वाटर पंप का काम से आम जनमानसपुर से इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चोपन संजय भगवान दास केसरी क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम कार्तिक पाण्डेय मोहन भारती राधेश्याम भारती मालती भारती प्रभावती भारती सजीवन भारती गुलाब राम लखन बद्री नारायण भारती नारद भारती आदि लोग रहे।