Sonbhadra News-धूमधाम से मनाया गया भगवान धन्वतरी जी की जयंती
Sonbhadra News-विगत वर्षों की भाती इस वर्ष भी श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन एवम कानोडिया औषधालय के संयुक्त तत्वावधान में आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वतरी जी की जयंती धनतेरस के शनिवार को प्रात: 11 बजे कानोडिया औषधालय में विधि विधान से मनायी गई / जिसमें आचार्य कृपा शंकर पांडे द्वारा विधी विधान से पूजन अर्चन प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता विजय कानोडिया द्वारा करवाया गया तत्पछात गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक डा के के सिंह द्वारा सुपारी के बारे में विस्तार से बताया उन्हानो कहा गया कीसुपारी का स्वरूप शिवलिंग के आकार का होने के कारण पूजामें इसका प्रयोग किया जाता है साथ ही आयुर्वेद में भी सुपारी औषधि के रूप में भी उपयोग किया जाता बशर्ते इसकी मात्रा का निर्धारण हो /वैद्यनाथ कंपनी कै प्रतिनिधि रितेश जायसवाल द्वारा बताया गया कि वैद्यनाथ कंपनी बदलते पर्रीवेश में भी श्रेष्ठ गुरवत्तापुरा औषधि निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं / इंद कुमार दुबे ने कहा की आयुर्वेद के सिद्धांतो पर चल कर ही जीवन के तीन आवश्यक अंग धर्म काम और मोछ को पाया जा सकता हैं क्योंकि इन तीनों की प्राप्ति का मूल आधार स्वास्थ्य काया ही है/ पंकज कानोडिया ने कहा की बैद्यनाथ की आयुर्वेदिक दवाए पूर्ण रूप से स्वदेशी है और जो स्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ रखने में मदद करता है/ अनत में उनहोंने आये हुए सभी वैद्यों का पत्रकार बंधओ का व्यपरियो को धन्यवाद दिया एवम धन्वतरि जयंती और दीपावली की शुभकामनाएँ प्रेषित की / कायक्रम मे मुख्य रूप से नीरज कनोडिया कृपा शंकर रवीन्द्र नाथ सिंह सुयश संस्कार विमल अग्रवाल हरिनंदन त्रिपाठी डा इंद्र सेन सिंह डॉ एजाज आदि लोग उपस्थित रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Amethi News-ट्रिपल जम्प में प्रथम स्थान दिव्यांशु यादव बने चैंपियनशिप