Sonbhadra News-तिरंगे की छांव में गूंजा देशभक्ति का स्वर

Sonbhadra News-आजादी के 79 वें वर्ष में माँ वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल की तीनों शाखाओं ब्रह्मनगर, जमगाई और परासी पाण्डेय में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन देशभक्ति के उल्लास और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही विद्यालय प्रांगण में तिरंगे की महक, गीतों की गूंज और बच्चों के उत्साह ने माहौल को विशेष बना दिया। तीनों शाखाओं में ध्वजारोहण विद्यालय के प्रबंधक रमाशंकर दुबे ने किया। जिसके बाद राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से मातृभूमि को नमन किया गया।
कार्यक्रम में प्रबंधक रमाशंकर दुबे, प्रधानाचार्य सत्य देव कुमार श्रीवास्तव, शिक्षकगण, अभिभावकगण और छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ब्रह्मनगर शाखा से ऋचा पांडे, पल्लवी, पुष्पलता, ममता श्रीवास्तव, ममता, ऋति अग्रहरी, पूनम श्रीवास्तव, अशोक कुमार, संजय पाण्डेय, विशेष पाठक, सोनू पाठक एवं अमित चतुर्वेदी, जमगाई शाखा से विजय द्विवेदी, अशोक पाठक, खुशी मिश्रा, अंजलि सोनकर एवं प्रिया श्रीवास्तव रही। वहीं परासी शाखा से प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव, अक्षय राज मिश्रा, आशीष पांडे, धीरज पांडेय, प्रियंका, पूजा एवं नासिर अहमद ने अपनी सक्रिय उपस्थिति से अपने-अपने शाखाओं में कार्यक्रम का सफल संचालन कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। विशेष अतिथियों में गोपाल पाठक, लालजी मिश्रा एवं पुण्डरिक पांडेय शामिल रहे।
प्रधानाचार्य सत्य देव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाने का अवसर है, और हमें इस स्वतंत्रता की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए। इसके बाद छात्रों और शिक्षकों ने परेड, भाषण, देशभक्ति गीत और कृष्ण जन्माष्टमी से संबंधित भजन प्रस्तुत किए, जिनमें राष्ट्रप्रेम और संस्कृति के प्रति गहरी आस्था झलक रही थी।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन और मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।

अंत में सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देंगे और अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे।

Sonbhadra News-Read Also-Chhattisgarh: जगदलपुर में ‘राइड एंड रेस’ साइकिल रैली, 500 छात्रों ने लिया हिस्सा, आदित्य विश्वकर्मा बने विजेता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button